सरसों के तेल में मिलाएं यह मसाला, ठंड में पुराने दर्द से मिलेगा आराम
Source:
ठंड के मौसम की शुरूआत हो चुकी है। कई लोगों को जाड़े का मौसम पसंद होता है, तो कुछ को नहीं।
Source:
ठंड के मौसम में पुराने घावों का दर्द उभर सा जाता है, जिससे लोगों को काफी तकलीफ होती है।
Source:
पुराने घाव के दर्द से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय आजमाते हैं, लेकिन उससे खास असर नहीं होता है।
Source:
हेल्थ एक्सपर्ट सिद्धार्थ एस. कुमार ने हमे बताया कि सरसों के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड और नमक में सोडियम क्लोराइड होता है, जिसे लगाने से दर्द से राहत मिलती है।
Source:
1 चम्मच नमक को 3 से 4 चम्मच सरसों के तेल को एक पैन में डालें। इसके बाद इसे हाई फ्लेम पर गर्म कर लें और गैस का फ्लेम बंद कर दें।
Source:
सरसों के तेल और नमक को तब तक पैन में रहने दें, जब तक की वह गुनगुना (हल्का गर्म) न हो जाए।
Source:
गुनगुने सरसों के तेल और नमक को अपनी चोट वाली जगह पर लगाकर बढ़िया से मालिश करें।
Source:
सरसों के तेल और नमक के मालिश से जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों के दर्द और मोच के दर्द से राहत मिलता है।
Source:
Thanks For Reading!
हरभजन सिंह और गीता बसरा की रोमांटिक तस्वीरों ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, देखें
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/sports/हरभजन-सिंह-और-गीता-बसरा-की-रोमांटिक-तस्वीरों-ने-लगाई-सोशल-मीडिया-पर-आग -देखें/6398